GONDIA: प्राकृतिक आपदा पर मिलेगा मोबाईल में SMS मैसेज- कलेक्टर प्रजीत नायर

470 Views

गोंदिया। जिलाधिकारी गोंदिया प्रजीत नायर आगामी मानसून को लेकर अभी से एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। मानसून के दौरान बाढ़ जैसे हालातो से निपटने डिजास्टर टीम तैयारियों में जुटी हुई है वहीं प्राकृतिक आपदा से आम नागरिकों को अलर्ट करने जिला आपदा विभाग द्वारा मैसेज सुविधा प्रदान की जा रही है।

गोंदिया जिले के बाढ़ संभावित 96 गांवों के नागरिकों सहित जिले के सभी नागरिकों को प्राकृतिक आपदाओं के बारे में सूचनाएं, संदेश, चेतावनियां और जानकारी प्राप्त करने जिलाधिकारी गोंदिया श्री नायर ने अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा, नागरिकजन अपने वर्तमान मोबाइल नंबर से इस नम्बर 9404991599 या 07182- 230196 मोबाइल नंबर और लैंडलाइन नंबर डायल करके अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत कर ये जानकारी का लाभ ले सकते है।

पंजीकृत मोबाइल फोन धारकों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गोंदिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आपदा संबंधी एसएमएस भेजे जाएंगे।  जिलाधिकारी प्रजीत नायर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी नागरिक अपने मोबाइल फोन का पंजीयन करा लें।

Related posts