पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने मोदी 3.0 की कैबिनेट में शामिल होने से किया इंकार, ये है वजह..

1,663 Views

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने को लेकर तमाम संभावित मंत्रियों के नामों की चर्चा हो रही है. इस बीच एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने मंत्री पद लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें राज्य मंत्री या स्वतंत्र प्रभार के मंत्री की जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया है. प्रफुल्ल पटेल पूर्व में मनमोहन सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. हालांकि, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा है कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल ने केवल पूर्व में खुद के कैबिनेट मंत्री रह चुके होने की बात कही है.

राज्यमंत्री का पद ठीक नहीं हमारे लिए- अजित पवार

अजित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रफुल पटेल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं दी हैं। हमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद दिया गया। हमारी अमित शाह जी, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह से बात हुई। बाद में मैसेज मिला कि हमें यह स्वतंत्र प्रभार का पद मिलेगा। हमें लगा कि जब प्रफुल पटेल जी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं तो राज्य मंत्री का पद लेना ठीक नहीं है।”

Related posts