गोंदिया: गुजराती शाला के NCC कैडेट्स के विद्यार्थियों ने गाड़े सफलता के झंडे..

300 Views

 

गोंदिया: श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा संचालित गुजराती राष्ट्रीय माध्यमिक शाला के NCC कैडेट्स ने 4 महाराष्ट्र बटालियन द्वारा CATC (Combined Annual Training Camp) 602 कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना व शाला का नाम रोशन किया।

यह कैम्प कमांडिंग ऑफीसर कर्नल विशाल मिश्रा के नेतृत्व में हेटी-सुरला, सावनेर में आयोजित किया गया था । इस कैम्प में शाला से जूनियर डिवीज़न के 31और जूनियर विंग के 15, इस तरह कुल 46 कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

कैम्प के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमे इन कैडेट्स ने अपने हुनर दिखाए । वॉलीबॉल स्पर्धा में कैडेट विनय अमुले , आर्यन मस्के, हासिभ शेख ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता।

रिले रेस स्पर्धा में जूनियर विंग में कैडेट कृपा घारे, अंजली बघेले, यशिका मरकाम, पारमिता बोरकर ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया।

ग्रुप सॉंग स्पर्धा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कैडेट फाल्गुनी परमार, प्रतिज्ञा मस्करे , दीपिका सिंघनधुपे, ईशा डोंगरे , कुंजन पाराशर ने स्वर्ण पदक जीता ।

अन्य सभी कैडेट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सफलतापूर्व कैम्प पूर्ण किया ।

कैम्प में गुजराती शाला के NCC अधिकारी श्री रोहित लिल्हारे ने कंपनी कमांडर की जिम्मेदारी का अच्छी तरह से निर्वाह किया।

सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, संस्था तथा शाला NCC अधिकारी को दिया।

इस सफलता पर संस्थाध्यक्ष श्री प्रफुलभाई पटेल, श्रीमती वर्षाबेन पटेल, उपाध्यक्ष श्री जयेशभाई पटेल, सचिव श्री अजयभाई वडेरा, सहसचिव द्वय श्री विजयकुमार जोशी, श्री चंद्रेशभाई माधवानी, संस्था के समस्त पदाधिकारीगण, मुख्याध्यापिका श्रीमती रिजवाना अहमद, पर्यवेक्षक श्री अरविन्द पाटील, सभी शिक्षकवृंद एवं कर्मचारीगणों ने कैडेट्स तथा NCC ऑफिसर का अभिनंदन किया।

Related posts