1,183 Views
गोंदिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 8 अप्रैल को पड़ोसी जिले चंद्रपुर में महायुती के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के चुनाव प्रचारार्थ विशाल सभा को संबोधित करने पधार रहे है।
चंद्रपुर-वणी- आर्णी लोकसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के चुनाव प्रचार हेतु पीएम मोदी कल 8 अप्रैल को मोरवा विमानतल के समीप जनसभा को शाम 4 बजे सम्बोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंद्रपुर में आने से एवं भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में न आने से यहां के मतदाताओं में नाखुशी नजर आ रही है। सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को देखने, सुनने यहां की जनता उत्साहित थी, पर मोदीजी ने पड़ोस में आकर हमारा ख्याल नहीं रखा।
कुछ लोगो का कहना है कि मोदीजी जब गोंदिया भंडारा में चुनाव प्रचार के लिए आये थे, तब भाजपा ने अपनी सीट गंवाई थी। कहीं इसे इस नजर से देखकर शायद मोदीजी ने अपना रुख गोंदिया-भंडारा की जगह चंद्रपुर कर दिया।