GONDIA: मनोहर भाई पटेल जयंती की तारीख में फेरबदल, अब 9 की जगह 11 फरवरी को..

3,825 Views
गोंदिया। 06 फरवरी
भंडारा- गोंदिया जिले  के स्वनामधन्य नेता स्व. मनोहरभाई पटेल की ११८ वी पावन जयंती पर आयोजित स्वर्ण पदक वितरण समारोह कार्यक्रम में पहली बार परिवर्तन हुआ किया गया है.
इसका मुख्य कारण राज्यसभा में चल रहे सेशन की तारीख में बढ़ोत्तरी बताया गया है। मालूम हो कि समारोह के मुख्य उद्घाटक देश के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ है।
 नए समय के अनुसार कार्यक्रम अब 9 फरवरी की जगह रविवार ११ फरवरी २०२४ को सुबह ११.०० बजे डी बी सांयस कालेज,गोंदिया व शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय, कुडवा गोंदिया का भुमिपुजन कार्यक्रम दोपहर १.०० बजे निर्धारित किया गया है।
ये जानकारी गोंदिया शिक्षण संस्था गोंदिया सचिव, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने दी।

Related posts