गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन व्दारा 41 कार सेवकों का भक्तिभाव में सत्कार..

367 Views

 

गोंदिया। पावन भूमि अयोध्या में प्रभू श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर आज गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन व्दारा सन १९९२ के कार सेवकों का सत्कार एवं फेडरेशन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन समारोह श्री गुरुनानक ऑडिटोरियम, स्टेट बैंक इंडिया के सामने गोंदिया में संपन्न हुआ।

प्रभु श्री राम प्राणप्रतिष्ठा समारोह जिले भर में ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन व्दारा ४१ कार सेवकों का भावपूर्ण व भक्ति से भरा सत्कार हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने उपस्थित होकर कार सेवकोंका सत्कार किया व इस कार्यक्रम की सराहना की।

इस अवसर पर सांसद श्री सुनिल मेंढे, पूर्व विधायक श्री रमेश कुथे, श्री राजू वालिया, श्री देवेश मिश्रा, व्यापारी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री किरण मूंदड़ा, सचिव श्री अपूर्व अग्रवाल, श्री शंकर अग्रवाल, श्री मुकेश शिवहरे, श्री हेमंत पोद्दार, श्री सिताराम अग्रवाल, श्री लक्ष्मीचंद रोचवाणी, श्री सतिश कुंदनाणी, श्री राजकुमार तिवारी, श्री गणेश अग्रवाल, श्री दिलिप अग्रवाल, श्री सुजीत कुंभलकर, श्री बलराज कुंगवानी, श्री रौनक ठाकूर सहीत व्यापारी फेडरेशन के पदाधिकारी, रामभक्त व नागरिक बहुसंख्येने उपस्थित थे l

Related posts