गोंदिया: भाजयुमो और मोक्षधाम समिति ने तहसील-कोर्ट परिसर की सड़क पर चलाया स्वच्छता अभियान..

444 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक के समीप नवीन प्रशासकीय इमारत और जिला सत्र न्यायालय को जाने वाली सड़क पर गंदगी के चलते आज भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं मोक्षधाम सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

गौर हो कि जयस्तंभ चौक बस स्टॉप से न्यायालय में जाने हेतु इस सड़क में रोजाना भीड़ रहती है। इस क्षेत्र में बाहरी लोगों के लिए नगर पालिका द्वारा कोई टॉयलेट व्यवस्था न होने से रात्रि के दौरान लोग इसी सड़क पर गंदगी कर देते है। बदबू के चलते तहसील कार्यालय और कोर्ट जाने हेतु लोग अधिकतर दूसरे मार्ग का पर्याय ढूंढते है।

जब इस सड़क की गंदगी और नगर पालिका की लापरवाही सामने आयी तो, भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारियों एवं मोक्षधाम सेवा समिति सदस्यों ने सामने आकर आज रविवार को इस सड़क पर स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी को साफ करने का कार्य किया।

इस सफाई अभियान के दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष अमित झा, पुरुषोत्तम (पुरु) ठाकरे शहर अध्यक्ष युवा मोर्चा, सचिन (बंटी) मिश्रा, नेत्रदीप (गोल्डी) गांवडे शहर महामंत्री, अंकित जैन ,श्रीकांत चांदूरकर ,चंद्रभान तरोने, बबली ठाकुर, संजू माने, प्रशांत कोरे, ऋतुराज मिश्रा, उमंग साहू, जय कुथेकर, अंकित कुलकर्णी, रत्नाकर चौधरी आदि का अथक परिश्रम व सहयोग रहा।

Related posts