गोंदिया: ठंड में ठिठुरते फायर कंत्राटी कर्मचारी चढ़े पानी टँकी पर, 4 माह का वेतन देने की मांग..

1,200 Views

प्रतिनिधि। 7 दिसंबर

गोंदिया। नगर परिषद गोंदिया के अग्निशमन दल (फायर ब्रिगेड) के कंत्राटी कर्मचारीयों को पिछले चार महिनों से वेतन नही मिलने पर त्रस्त कर्मचारी आज वेतन की मांग को लेकर पानी टँकी पर चढ़ गए।

ठंड और बेमौसम बारिश के न्यूनतम तापमान में विरू गिरी स्टाईल अपनाने पर प्रशासन भी सख्ते में आ गया है। करीब 20 ठेका कर्मचारी प्रशासन द्वारा अनदेखी करने पर आज 7 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समीप ग्रामीण पुलिस थाना परिसर में स्थित पानी की टंकी पर पेट्रोल लेकर चढ गए।
इस घटना से प्रशासन में एक ही खलबली मच गयी है। आंदोलनकारीयों ने बताया की अग्निशमन दल में कंत्राटी पध्दतीपर ४० कर्मचारी तैनात है। पिछले चार महिनों सें पगार नही दिया गया है। जिस कारण आर्थिक परिस्थिती कमजोर हो चुकी है। अनेकों बार बकाया पगार देने की मांग की गयी थी लेकिन इस और अनदेखी की गयी। आखिरकार पगार के मांग को लेकर २० कर्मचारी पाणी की टंकी पर चढकर विरू गिरी स्टाईल मे आंदोलन सुरू कर दिया है। चेतावणी भी दि है की यदी कोई जोर जबरदस्ती से उतारने का प्रयास किया गया तो पेट्रोल छिडकर आत्मदाह किया जाएगा।
आंदोलन की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस की टीम को तैनात कर पाणी की टंकी से उतारने का प्रयास किया जा रहा था।

Related posts