गोंदिया: प्रेम संबंध पर दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, आधी रात कुड़वा में घटी खूनी वारदात..

2,471 Views
प्रतिनिधि। 27 नवंबर
गोंदिया: कल रात आरोपी मित्रों ने प्रेम संबंध के चलते अपने ही दोस्त की चाकू से निर्मम हत्या कर दी। ये घटना रामनगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक, गोंडीटोला रोड कुडवा में रात 2 बजे घटित हुई। इस घटना में घायल आरोपी को उपचार हेतु नागपुर रेफर किया गया है वही एक आरोपी पुलिस हिरासत में है।
इस मामले पर फिर्यादि अजित सुनील गजभिये उम्र 24 निवासी कुड़वा, गोंदिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को 1 घँटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
मृतक का नाम प्रज्वल अनिल मेश्राम उम्र 20 साल, निवासी आंबेडकर वार्ड, कुड़वा बताया गया है। पकड़े गए आरोपियों में संकेत अजय बोरकर 20 वर्ष निवासी कन्हार टोली, गोंदिया, आदर्श बाबूलाल बजगत उम्र 21 वर्ष निवासी कन्हार टोली गोंदिया बताया गया है।
मृतक का आरोपी संकेत मेश्राम की बहन से प्रेम संबंध था। ये बात संकेत मेश्राम को नागवार थी। इसी बात को लेकर संकेत बोरकर आवेश में आकर कल रात 27 नवंबर को मृतक के घर आंबेडकर चौक, गोंडीटोला रोड, कुड़वा पर आ धमका।
आरोपी संकेत और आदर्श भगत ने मृतक को बाहर बुलाकर उसकी लात-घुसों से पिटाई की तथा संकेत ने चाकू निकालकर मृतक प्रज्वल मेश्राम पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
इस प्रकार शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ भादवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी संकेत बोरकर के पीठ पर पांच घाव होने पर उसे उपचार हेतु नागपुर जीएमसी में रेफर किया गया है वही आरोपी आदर्श भगत के पैर पर घटना के दौरान घायल होने पर केटीएस गोंदिया में उपचार कराया गया। फिलहाल आरोपी रामनगर पुलिस की हिरासत में है।
ये कार्रवाई पोलीस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अप्पर पोलीस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पोलीस अधिकारी, उपविभाग तिरोडा अतिरिक्त कार्यभार गोंदिया प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में रामनगर थाना के प्रभारी सपोनि-बस्तवाडे, पोउपनि- सोनवणे, श्रेणी पोउपनि- रहमतकर, पो हवा.भगत, राजेश भुरे, चव्हान, कपिल नागपुरे ने की। आगे की जांच स.पो.नि बस्तवाडे, पो. स्टे. रामनगर कर रहे है।

Related posts