गोंदिया: हाथ में चाकू लेकर आधी रात को घर में घुसे नकाबपोश, रुपये-पैसे की डिमांड कर धमकाया…

1,158 Views

 

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। आधी रात को कुछ नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू दिखाकर डराया और रुपये-पैसे की मांग की। ये घटना 3 नवंबर को घटित हुई है।
फिर्यादि महिला उम्र 47 वर्ष, निवासी गिरोला की रावनवाड़ी थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार महिला व उसका परिवार घटना वाली रात सो रहा था। रात के दौरान आरोपी व अन्य नकाबपोशों ने घर में पीछे दरवाजे की कुंडी निकालकर घर में प्रवेश किया।
आरोपीयों ने चाकू हाथ में लेकर परिवार को डराया और कहा कि, आवाज करने का नही। रुपये-पैसे कहा है जल्दी बताओ, पैसे निकालों हमें पैसे चाहिए। इतने में आदेश रामटेके ने अपने हाथ से चाकू घुमाया, उतने में फिर्यादि महिला ने उस वार को अपने हाथ पर रोक लिया, जिससे उसकी एक उंगली पर घाव होने से रक्त निकलने लगा।
फिर्यादि की शिकायत पर डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर रावनवाड़ी पुलिस ने धारा  452, 327, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच पुलिस पुउपनि पाटील कर रहे है।

Related posts