गोंदिया: एड. वीरेंद्र जायसवाल लड़ेंगे पदवीधर मतदार संघ से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव

633 Views

50 से अधिक एससी एसटी ओबीसी संगठनों सहित अनेकों सामाजिक संगठनों का रहेगा समर्थन

प्रतिनिधि।
गोंदिया। नागपुर पदवीधर मतदार संघ निर्वाचन क्षेत्र से गोंदिया निवासी एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहें है। श्री जायसवाल ने आज इसकी अधिकृत रुप से घोषणा कर इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।


   एड. वीरेंद्र जायसवाल द्वारा चुनाव पर उतरने पर संपूर्ण नागपुर, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली एवं वर्धा जिलों के 50 से अधिक sc.st.obc संगठनों सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है।
   गौरतलब है कि, एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल गोंदिया-भंडारा की राजनीति में चर्चित चेहरा है। वे पिछले 40 वर्षों से राष्ट्रीय अखबार दैनिक कशिश का संपादन करने के साथ ही 5 बार लोकसभा व पांच बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उनके इस पदवीधर चुनाव में उतरने की घोषणा से राजनीति के गलियारों में एककंपन पैदा हो गया है।

Related posts