खेत परिसर पर पांदन रास्ता बनने से कटंगी के किसानों में खुशहाली….

27 Views गोंदिया (प्रति):: ग्राम कटंगी कला के किसानों की खेत में जाने की अनेक वर्षों से समस्या विकराल थी। रास्ता न होने से किसानों को दूसरों के खेतों से होकर जाना पड़ता था। किसानों की परेशानियों को लेकर तथा इस समस्या के समाधान के लिए जिप सदस्य पूजा सेठ निरंतर प्रयासरत रही एवं अपनी स्थानिक निधि से निधि उपलब्ध कराकर खेत परिसर पर जाने का पांदन रास्ता बनाकर किसानों को खुशहाली देने का कार्य जिप सदस्य पूजा अखिलेश सेठ ने किया। पांदन देने पर वहां के सभी किसानों ने…

Read More