भंडारा: “गौरव पुरस्कार ” से सम्मानित हुए रक्तरत्न प्रितम राजाभोज

20 Views  भंडारा। पिछले 27 वर्षों से निरंतर विजयदशमी का कार्यक्रम पंजाबी समाज नवयुवक मंडल भंडारा द्वारा दशहरा मैदान भंडारा मे आयोजित करते आ रहे हैं, जिसमे हजारों की संख्या मे लोग शामिल होते हैं, इस कार्यक्रम मे विविध क्षेत्र मे सामाजिक कार्य करने वाले रक्तरत्न प्रितमकुमार रामरतन राजाभोज, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भंडारा इन्होंने स्वेच्छा रक्तदान तथा स्वेच्छा रक्तदान जनजगृति अभियान मे निरंतर अपना योगदान दिया है जिससे समाज के सभी वर्गो को बहुत लाभ पहुँच रहा है, इनके इन कार्यो को देखते हुए विजदशमी के शुभ अवसर पर…

Read More