अपार जन समुदाय के बीच 51 फ़ीट का रावण हुआ दहन, जय श्रीराम की घोष से गुंजा मामा चौक परिसर..

80 Views  कार्यक्रम में वर्षाताई पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिति गोंदिया। शहर में जगत जननी माँ भवानी दुर्गाजी की पूजा व आरती कर नौ दिन भक्तीभाव से व बड़े उत्साह व उमंग के साथ नवरात्रोत्सव संपन्न हुआ। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दसवे दिन श्री दशहरा उत्सव समिति द्वारा नूतन स्कूल, मामा चौक गोंदिया में विजयादशमी के उपलक्ष पर ५१ फीट के भव्य रावण का दहन किया (२५ वर्ष) गया। गोंदिया के सबसे बडे विजयादशमी की उत्सव में अपार जन समुदाय के बीच कार्यक्रम का…

Read More