घेउन जा गे मारबत..उत्सव और जोश के साथ निकली गोंदिया की बडग्या काली-पीली मारबत..

164 Views प्रतिनिधि। 24 अगस्त गोंदिया। 30 वर्षों से चली आ रही परंपरा को बरकरार रखते हुए आज सुबह 6 बजे धूमधाम से निकली गोंदिया शहर की चर्चित बडग्या काली-पीली मारबत लोगो के आकर्षण का केंद्र रही। विशाल बडग्या काली-पीली मारबत शहर के श्रीनगर स्थित मालवीय स्कूल के पास से दिलीप मिश्रा के मार्गदर्शन में भव्य रूप में जुलूस निकालकर की गई। इस दौरान ढोल-नगाड़ों और ताशों की आवाज के साथ नागरिकों ने ईड़ा-पीड़ा, राई रोग घेउन जा गे मारबत के नारे लगाए गए। और अंत में उसका दहन किया…

Read More