GONDIA: पूर्व मंत्री बडोले के एसेंबली में उठाएं सरकारी अस्पताल ब्लड सेपरेशन यूनिट के मुद्दे पर थैलेसीमिया परिवार ने माना आभार..

136 Views गोंदिया। 20 जुलाई जिले के एकमात्र महिला जिला अस्पताल में चल रही अकर्मण्यता, लापरवाही और महिला मरीजों को हो रही परेशानियों को लेकर हाल ही में मोरगाँव अर्जुनी से विधायक व राज्य के पूर्व केबिनेट मंत्री राजकुमार बडोले ने ये मुद्दा विधानसभा में उठाकर स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने सरकार से गुहार लगाई थी। बडोले ने इतना ही नहीं, लचर स्थिति में चल रहे सोनोग्राफी यूनिट और बंद ब्लड सेपरेशन यूनिट को पुनः शुरू करने की मांग की थी। इसके अलावा सभी जांच सरकारी अस्पताल में मुफ्त…

Read More