110 Views प्रतिनिधि। 28 जून गोंदिया। मा. विधि सेवा प्राधिकरण, सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली एवं मा. महाराष्ट्र विधि सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय मुंबई के निर्देशानुसार, गोंदिया की भटक्या विमुक्त परिषद द्वारा संचालित श्री प्रशांत बोरसे व निर्मल बोरसे की पालावरची शाळा पर हाल ही में गोंदिया जिला विधि सेवा प्राधिकरण विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रम संपन्न हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. दीवानी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर श्री एन. के. वाळके सर उपस्थित थे। उनके साथ एडवोकेट सुजाता तिवारी, उपप्रमुख लोक अभिरक्षक, एडवोकेट एकता गणवीर,…
Read More