गोंदिया: भगवान महावीर जयंती, शोभायात्रा में झलकी आस्था, एकता और दर्शन की गहराई..

298 Views गोंदिया। अहिंसा, तप और त्याग के प्रतीक भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर गुरुवार को गोंदिया में सकल जैन समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भव्य शोभायात्रा का उत्साहपूर्व शुभारंभ दिगंबर मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए दिगंबर मंदिर में समाप्त हुआ । जयंती उत्सव निमित्त शोभायात्रा के दौरान भगवान महावीर की पालखी का पूजन कर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जैन समाज श्रद्धालु व धर्मप्रेमीओ ने असंख्य उपस्थिति दर्ज कर भगवान महावीर का आशीर्वाद प्राप्त किया।…

Read More