२ दिवसीय महिला मेळावा एवं फूड फेस्टिवल का पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते उदघाट्न संपन्न

179 Views  गोंदिया। आज सुभाष ग्राउण्ड, गुरुनानक स्कूल परिसर गोंदिया में होप फाउंडेशन द्वारा आयोजित २ दिवसीय महिला मेळावा एवं फूड फेस्टिवल का उदघाट्न पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के हस्ते, सौ. राजलक्ष्मी तुरकर, सौ. पूजा अखिलेश सेठ, डॉ माधुरी नासरे कि प्रमुख उपस्थिति में दिप प्रज्वलन कर संपन्न हुआ. विविध उपक्रमों के साथ कार्यक्रम में बचत गट के माध्यम से निर्मित विविध पदार्थ एवं वस्तूओ के स्टाल व प्रदर्शनी लगाकर उद्योगशील महिलाओं को प्रोत्साहन देने व महिलाओ के सशक्तीकरण करने का प्रयास इस माध्यम से करना यह कार्य निश्चित…

Read More