586 Views विशेष मुहिम अंतर्गत एक ही दिन में 281 वाहन चालकों पर कारवाई.. प्रतिनिधि। 21 दिसंबर गोंदिया। शहर में बढ़ते यातायात एवं नियमों की अनदेखी कर बिगड़ते सिस्टम को पटरी पर लाने ट्राफ़िक पुलिस ने फिर एकबार दोपहिया वाहन चालकों पर अपना चाबुक चलाकर उन्हें सुधरने का मौका दिया है। 20 दिसंबर को गोंदिया शहर में जिला यातायात पुलिस द्वारा चलाई गई विशेष मुहिम में पुलिस ने ट्रिपल सीट, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, बिना कागजात व बिना नम्बर प्लेट के वाहन दौड़ाने वालों पर कारवाई कर उनसे दंड…
Read More