GONDIA: संत लहरी बाबा की 102वीं जयंती समारोह 11 दिसंबर से..

259 Views  गोंदिया, 2 दिसम्बर परम पूज्य संत श्री जयरामदास उर्फ संत श्री लहरी बाबा की 102वीं जयंती का सप्ताह भर चलने वाला उत्सव 11 से 17 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा। गोंदिया के संत श्री लहरी बाबा आश्रम संस्थान (मध्यकाशी) कामठा में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। संस्थान के पीठाधीश परम पूज्य संत डॉ. खिलेश्वर उर्फ ​​तुकडया बाबा और अध्यक्ष परम पूज्य गोपाल बाबा सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। गोंदिया, भंडारा, बालाघाट, चंद्रपुर और गढ़चिरौली के पांच जिलों को शामिल करते हुए अंतर जिला भजन…

Read More