विदर्भ, विश्व का “टाइगर” कैपिटल, नवेगांव-नागझिरा में छोड़ी गई दो बाघिन-वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार

868 Views अगले चरण में होगा तीन मादा बाघिनों का आगमन, नवेगाव-नागझिरा बनेगा सैलानियों का आकर्षण केंद्र गोंदिया, 20 मई   वन विभाग ने अनुसंधान, पर्यटन, संरक्षण और ईन ब्रीडिंग नामक चार बिन्दुओं के आधार पर काम हाथ में लिया है, जिसके तहत बाघिनों को आज नवेगांव-नागझिरा अभयारण्य में स्थानांतरित किया गया। यहाँ के जंगल प्राकृतिक अधिवास के लिए उपयोगी हैं। वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विश्वास व्यक्त किया कि बाघिनों के आने से नवेगांव-नागझिरा अभ्यारण्य, वन्य जीव प्रेमियों, शोधार्थियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा…

Read More