1,876 Views
फिर्यादि के अलावा, दो अन्य घरों में भी डकैती, 7 लाख 7 हजार का माल उड़ाया..
क्राइम रिपोर्टर। 5 अप्रैल
गोंदिया। जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। चोरी, डकैती, हत्या, गैंगवार, धोखाधड़ी व मारपीट की घटनाएं चरम पर पहुँच गई है। इन घटनाओं से असुरक्षा की भावना व भय का वातावरण निर्माण हो रहा है। हाल ही में एक व्यक्ति के घर पर उसके सामने अज्ञात डकैतों की टोली ने उसके बंद घर पर घर का दरवाजा तोड़कर घर से नकद, सोने के ज़ेवरात मोबाइल लेकर चोरी कर निकलते हुए स्वयं फिर्यादि ने अपनी आंखों से देखा।
ये डकैती की घटना उस दौरान घटित हुई जब फिर्यादि मनीष गुरुप्रसाद गुप्ता (उम्र 52 वर्ष) 4 मार्च को 12.30 बजे से 3.30 बजे के दौरान नागपुर से परिवार के साथ अपने सड़क अर्जुनी स्थित वार्ड क्र 17 प्रगति कॉलोनी, आरके पेट्रोल पंप के सामने लौटे थे। जब वे वहां पहुँचे तो दो अज्ञात लोग हाथ में लोहे की रॉड लेकर घर के पोर्च पर खड़े थे। फिर्यादि ने जब जोर से आवाज लगाकर “तुम लोग कौन हो और यहां क्या कर रहे हो कहा तो, घर के भीतर से अन्य 5 लोग बाहर निकले। इन सभी 7 अज्ञातों के हाथ में लोहे की रॉड थी। इन अज्ञातों ने फिर्यादि के वाहन के पास आकर उसका कांच फोड़ा व वाहन की तोड़फोड़ कर भीतर बैठी फिर्यादि की पत्नी व बेटी के गले से जबरन सोने के ज़ेवरात खींच लिए। इतना ही नहीं, उनके नकद व मोबाइल फोन भी छीन लिए।
जब फिर्यादि घर के भीतर गया तो, अज्ञात चोरों ने बैडरूम के अंदर रखी आलमारी से सोने के जेवरात, नकद रकम व मोबाइल ऐसा कुल 3 लाख 84 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया।
इसी तरह ही अज्ञातों ने मोहल्ले के श्रीमती पुष्पकला पुरुषोत्तम बोरकर (उम्र 56 वर्ष) के घर भी सामने का दरवाजा का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया एवं घर से 2 लाख 14 हजार 500 रुपये का मुद्देमाल पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह शंकर डहारे उम्र 38 वर्ष के घर का दरवाजे का इंटरलॉक तोड़कर घर के भीतर से 1 लाख 8 हजार 500 रुपये के माल चुरा लिया। अज्ञात डकैतों ने तीन घरों पर डकैती कर कुल 7 लाख 7 हजार के माल पर हाथसाफ कर फरार हुए।
फिर्यादि मनीष गुप्ता की मौखिक रिपोर्ट के आधार पर डुग्गीपार पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ भादवि की धारा 395, 457, 380, 427 के तहत मामला दर्ज कर डकैती की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना के पुलिस निरीक्षक सचिन वांगळे जांच कर रहे है।