गोंदिया: आमगांव की क्षत्रिय सहकारी पतसंस्था बैंक के ओहदेदार कर्मी ने संस्था व खातेदारों को लगाया चुना, 10 लाख 20 हजार का गबन

602 Views
क्राइम रिपोर्ट। 06 अक्तूबर
गोंदिया। जिले के आमगांव तहसील में कार्यरत क्षत्रिय सहकारी पत संस्था में कार्यरत कर्मी ने खातेदारों से जमा की गई रकम संस्था के अकॉउंट से जीडीसीसी बैंक में जमा न करते हुए खुद के फायदे के लिए दुरुपयोग कर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले पर फिर्यादि सुभाष आकरे उम्र 55 वर्ष निवासी आमगांव द्वारा आमगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। पुलिस ने भादवि की धारा 420, 409 के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पवार कर रहे है।
इस मामले के बारे में पुलिस ने जानकारी दी कि, ये घटना जनवरी 2016 से मार्च 2021 के दरम्यान घटित हुई है। आरोपी ने क्षत्रिय सहकारी पत संस्था बैंक में कार्यरत होकर वर्ष 2011 से खातेदारों से कुल  10 लाख 20 हजार 685 रुपये की रकम जमा कर वो रक्कम बैंक के अकॉउंट से गोंदिया डिस्ट्रिक को ऑपरेटिव्ह बैंक, शाखा आमगांव में जमा न करते हुए स्वयं के फायदे के लिए इस रकम का दुरुपयोग कर संस्था व खातेदारों से धोखाधड़ी की।

Related posts