गोंदिया: घर में घुसकर उड़ाए करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के आभूषण, अज्ञातों को ढूंढ रही पुलिस

572 Views
रिपोर्टर। 08 अगस्त
गोंदिया। जिले में चोरी, डकैती, लुटपाट की घटनाएं फिर सिर उठा रही है। पुलिस की कड़ी मुस्तैदी, निगरानी, ऑपरेशन ऑल आऊट जैसे कदम उठाने के बावजूद आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही। हाल ही में सालेकसा थाने में एक महिला की रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमें उसके घर से करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोना-चाँदी के जेवरात किन्ही अज्ञात चोरों ने चुराकर फरार हो गए है।
ये चोरी की वारदात 6 जुलाई से 7 अगस्त 2021 के दरम्यान घटित हुई है। फिर्यादि महिला सौ. लताबाई महेंद्र निमजे उम्र 35 निवासी ग्राम झालिया तहसील सालेकसा की रिपोर्ट अनुसार महिला का घर बंद था। इसी दौरान किन्ही अज्ञात चोरों ने उसके बंद घर मे सूनेपन का लाभ उठाकर घर के पिछले हिस्से स्थित दरवाजे में लगी लोहे की जाली निकालकर घर में प्रवेश किया तथा भीतर रखी लोहे की आलमारी के अंदर से सोने-चांदी के जेवरात करीब 1 लाख 41 हजार 750 का माल चुराकर भाग गए।
इस मामले पर सालेकसा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण को सालेकसा के थानेदार सपुनि प्रमोदकुमार बघेले स्वयं देख रहे है।

Related posts