भंडारा: किसानों की मांगों को लेकर रास्ते पर उतरे भाजपाई, सांसद सुनील मेंढे, पूर्व विधायक वाघमारे सहित 100 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार..

496 Views

कोविड संकट में लॉकडाऊन का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई….

प्रतिनिधि। 24 मई
भंडारा: सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन खरीफ फसलों की खरीदी शासकीय धान खरीदी केंद्र के माध्यम से किये जाने की घोषणा की गई थी, परंतु अभी तक धान खरीदी केंद्र शुरू नही होने पर तुमसर में सांसद मेंढे व पूर्व विधायक चरण वाघमारे के नेतृत्व में रास्ता रोको आंदोलन कर किसानों की मांगो को उठाकर प्रदर्शन किया गया।
कई घँटों तक किये गए रास्ता रोको आंदोलन पर पुलिस विभाग द्वारा लॉकडाऊन के नियमों को तोड़कर भीड़ इकट्ठा करने के मामले पर सांसद सुनील मेंढे, पुर्व विधायक चरण वाघमारे सहित 100 कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
आंदोलन में मांग उठाई गई थी कि, सरकार तुमसर-मोहाड़ी तहसील के सभी धान खरीदी केंद्र त्वरित प्रारंभ करें, खरीफ का बोनस तत्काल जारी करें, ऑनलाइन धान खरीदी की लागू बन्धनकारक शर्त को शिथिलता की जाए। गोदाम कम पड़ने पर तुमसर बाजार समिति में धान ख़िरीदी शुरू की जाए।
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवराम गिरहेपुंजे, तारिक कुरैशी सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts