भंडारा जिलाधिकारी कदम की बुलेट सवारी, लाखांदुर के चुलबन्द नदी किनारे आवळी गाँव को दी भेंट..

391 Views

 

बारिश पूर्व बाढ़ स्थिति से निपटने व विविध समस्याओं का लिया जायज़ा…

प्रतिनिधि। 23 मई
भंडारा। जिलाधिकारी भंडारा संदीप कदम एक तरफ कोविड की वर्तमान स्थिति से निरंतर संघर्ष कर रहे है, वही दूसरी तरफ उनके औचक निरीक्षण भी जारी है। इसके साथ ही वे जिले के नदी किनारे के गाँव में जहां बारिश के दौरान बाढ़ की स्थिति निर्माण होती है वहां भी आम ग्रामीण नागरिकों को एक आम नागरिक की तरह दिखाई दिए।
जिलाधिकारी संदिप कदम आज जिले के लाखांदुर तहसील के वैनगंगा व चुलबन्द नदी के तटीय क्षेत्र के आवली गाँव में बारिश पूर्व बाढ़ स्थिति से निपटने जायजा लेने पहुँचे। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री कदम ने बुलेट में बैठकर आवळी गाँव का दौरा किया।
गौरतलब है कि जिले के लाखांदुर तहसील के  आवळी स्थित वैनगंगा व चुलबन्द नदी पात्र में पानी का बहाव अधिक होता है। इस परिस्थिति में बाढ़ के दौरान नागरिको को पुराने डोंगो का सहारा लेकर प्रवास करना पड़ता है। इतना ही नही बारिश की स्थिति में गाँव के नागरिकों, विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, शिक्षण जैसे मूलभूत अधिकारों से भी वंचित रहना पड़ता है।
  इसी परिस्थितियों से प्रशासन स्तर पर निपटने आवश्यक पूर्व तैयारी हेतु जायजा लेने जिलाधिकारी संदीप कदम इस आवळी गाँव में पहुँचे और नागरिकों से भेंट कर समस्या जानी।

जिलाधिकारी कदम ने गांव से सटे वैनगंगा नदी पात्र का मुआयना कर प्राथमिक शाला, पानी आपूर्ति योजना सहित अन्य शासकीय सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बाढ़ के हालातों में खेत फसलों को होने वाले नुकसान की जानकारी ली।

Related posts