887 Views
स्वास्थ्य विभाग ने दी सफाई, सैम्पल लिया गया, लेबलिंग की गई, तभी भेजी गई रिपोर्ट..
प्रतिनिधी। 03 मई
गोंदिया। जिले में कोविड संकट के दौरान एक युवक ने स्वास्थ्य विभाग पर गलत कोविड संक्रमण जांच की रिपोर्ट भेजने का आरोप लगाया है।
गोंदिया तहसील के रावनवाड़ी समीप गर्रा निवासी 23 वर्षीय युवक सचिन बोपचे ने कहा, रजेगांव ग्रामीण रुग्णालय में मेरा बगैर सेम्पल लिए कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट आईसीएमआर द्वारा दिखाई जा रही है।
युवक का कहना है कि, वो 22 अप्रैल को अपने चाचा को लेकर रजेगांव प्राथमिक आरोग्य केंद्र गया था। उसके चाचा का स्वेब सेम्पल लिया गया। मैंने भी जांच हेतु नाम लिखाया था, पर मेरे द्वारा पूर्व में भेजे गए सेम्पल की रिपोर्ट उसी दिन निगेटिव्ह आने पर मैंने नाम हटवा दिया था और सैम्पल नही दिया था। नाम हटवा देने के बाद भी कुछ दिनों बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव्ह आने की जानकारी दी गई।
जब से युवक को इस बात का पता चला है युवक काफी परेशान है और उसे मानसिक कष्ट सहन करना पड़ रहा है | साथ ही युवक ने उनपर कार्यवाही करने के लिए मा.जिल्हाधिकारी और मा.जिल्हा शल्य चिकित्सक केटीएस सामान्य रुग्णालय गोंदिया को पत्र द्वारा मांग की है।
रजेगांव ग्रामीण रुग्णालय के प्रभारी डॉ. श्री दोड़के से जब बात की गई तो, उन्होंने कहा हम सबसे पूर्व सैम्पल लेते है, फिर उसे लेबलिंग करते है और पश्चात मोबाइल नम्बर के साथ पूर्ण विवरण की एंट्री करते है। बिना सैम्पल लिए रिपोर्ट को पॉजिटिव्ह या निगेटिव्ह बताना संभव ही नहीं।
बहरहाल इस मामले में गलती होने या न होने दोनो पर संदिग्धा बनी हुई है।