गोंदिया: संचारबंदी में बेवजह सड़कों पर घूमने पर 98 लोगों पर कार्रवाई, रामनगर व शहर थाने में मामला दर्ज

1,459 Views

48 बाइक सवारों पर कार्रवाई कर ठोंका 9200 का दंड, 9 बाइक जब्त..

प्रतिनिधि। 01 मई
गोंदिया। कोविड संकट की रोकथाम हेतु जिले में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा जारी संचारबंदी के आदेशों का उल्लंघन कर बेवजह घूमते पाए जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर करीब 146लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के तहत रामनगर थाना के पुलिस निरीक्षक प्रमोद घोंगे ने पुलिस टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर करीब 33 लोगो को बेवजह घूमते पाए जाने व कोरोना संक्रमण के प्रसार चैन को रोकने जारी नियमो का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया। इन पर धारा 188, 269 के तहत कार्रवाई की गई।
   इसी तरह शहर थाना के पुलिस निरीक्षक महेश बंसोड़े द्वारा पुलिस टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर 65 लोगों पर कार्रवाई कर उन पर धारा 188, 269 के तहत मामला दर्ज किया गया।
   यातायात जिला पुलिस को मिले निर्देशों के तहत बेवजह सड़कों पर बाइक से घूमते पाए जाने पर 48 लोगों पर कार्रवाई कर 9200 रुपये का दंड वसूला गया वही 8 बाइक डिटेन की गई। ये कार्रवाई ट्राफिक पुलिस निरीक्षक दिनेश तायड़े व उनकी टीम द्वारा की गई।

Related posts