AIMIM लड़ेगी जिप व पंचायत समिति के चुनाव, कार्यकर्ताओ को सक्रिय होने के मिले आदेश

116 Views

AIMIM लड़ेगी जिप व पंचायत समिति के चुनाव, कार्यकर्ताओ को सक्रिय होने के मिले आदेश..

विदर्भ प्रभारी रियाजुद्दीन ने किया दौरा, बैठक में हुई अहम चर्चा..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), पार्टी आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में कूदने हेतु तैयार है। हाल ही में महाराष्ट्र प्रदेश के कार्याध्यक्ष डॉ. गफ्फार कादरी के आदेश पर विदर्भ प्रभारी रियाजुद्दीन सहाब ने गोंदिया जिले का दौरा कर पक्ष कार्यकर्ताओ के साथ बैठक ली व चुनाव पूर्व तैयारियां हेतु समीक्षा की।

गोंदिया के शासकीय विश्राम गृह में आयोजित बैठक में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष गुड्डू हुसैनी व सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पदाधिकारियों ने विदर्भ प्रभारी रियाजुद्दीन साहब, नागपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष शाकिब रहमान, कामठी के तालुका अध्यक्ष मजहर अनवर व इस्माइल पटेल के आगमन पर उनका स्वागत किया।

बैठक में प्रदेश आलाकमान से मिले आदेश पर आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव एआईएमआईएम अपने दम पर लड़ने पर चर्चा की गई। पक्ष पदाधिकारियों से इस चुनाव को लेकर गोंदिया जिले की स्थिति पर चर्चा कर समीक्षा की गई। साथ ही पक्ष के विस्तार के लिए जोर दिया गया।

बैठक में सैय्यद ज़ाकिर अली, सादाब शेख, पिंकी कुरेशी , सादिक शेख, हुसैन शेख, सैय्यद अहमद, अकरम शेख,जावेद खान, मकसूद खान अन्य मीम के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Related posts