गोंदिया: कल 2 जनवरी से देशभर में कोरोना वेक्सीन का ड्राई रन प्रारंभ..

542 Views

गोंदिया: कल 2 जनवरी से देशभर में कोरोना वेक्सीन का ड्राई रन प्रारंभ..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। नए साल 2021 की दस्तक के साथ ही देश में अब कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी तैयारी शुरू हो गई है. भारत सरकार ने फैसला लिया है कि 2 जनवरी से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बैठक में ये फैसला लिया.

इस फैसले के तहत कोरोना टीकाकरण हेतु महाराष्ट्र के चार जिलों जैसे पुणे, नागपुर, जालना और नंदुरबार को चुना गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीकाकरण की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया है।

एक ही जिले में तीन साइटों (स्वास्थ्य केंद्रों) में ड्राई रन चलाने के लिए चिन्हित गया है। टीकाकरण के इस ड्राई रन में, चुने गए तीन स्थानों में से प्रत्येक में से 25 लोगों को टीकाकरण के लिए चुना जाएगा। हालांकि, ये टीका वास्तव में सभी को नहीं दिया जाएगा, बल्कि दिशानिर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां की जाएंगी।
टीकाकरण स्थल बिजली, इंटरनेट, सुरक्षा, प्रतीक्षालय, टीकाकरण कक्ष और अवलोकन कक्ष से सुसज्जित होगा।

राज्य के पुणे, में जिला अस्पताल औंध, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान, पिंपरी चिंचवाड़ नगर क्षेत्र में जीजामाता अस्पताल, नागपुर जिले में डागा अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल कामठी, नागपुर नगर निगम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जालना में जिला अस्पताल जालना, उप जिला अस्पताल अंबड़, बदनापुर तालुका में शेळगाँव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नंदूरबार में जिला अस्पताल नंदुरबार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आष्टे और नवापुर उप-जिला अस्पताल नंदुरबार में आयोजित किया जाएगा।

Related posts