वरिष्ठ नागरिकों को राशन दुकानों से अनाज मिलने हेतु सरकार सहूलियत प्रदान करने वाली योजना लायें

680 Views

 

वरिष्ठ नागरिकों को राशन दुकानों से अनाज मिलने हेतु सरकार सहूलियत प्रदान करने वाली योजना लायें

 ऋषभ मिश्रा युवासेना गोंदिया शहर समन्वयक द्वारा पक्ष पदाधिकारियो की मौजूदगी में केबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे को सौपा गया निवेदन

प्रतिनिधि।
गोंदिया। पूरे महाराष्ट्र के राशन दुकानों में वरिष्ठ नागरिक जिनके घर में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है व उनका बायोमेट्रिक मशीनों में सही से पहचान नहीं है, ऐसे असहाय, दूसरों पे आश्रित वरिष्ठ नागरिकों पर आज सरकारी राशन प्राप्त नही होने से उनपर भूखे मरने की नौबत आगई है।

इस मामले पर युवासेना शहर समन्वयक ऋषभ मिश्रा द्वारा महाराष्ट्र् सरकार में दिग्गज नेता व केबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे केे प्रथम गोंदिया आगमन पर उन्हें निवेदन देकर पूरे महाराष्ट्र राज्य में इस विषय पर कुछ हल या कोई योजना लाने की बात कही गई ।

मंत्री श्री शिंदे ने इस गंभीर मामले पर पूरा आश्वाशन दिया है कि जल्द ही इस विषय पर मा. मुख्यमंत्री व शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव साहब ठाकरे, पर्यावरण मंत्री व युवा सेना प्रमुख आदित्य साहब ठाकरे, अन्न नागरी पुरवठा मंत्री छगन भुजबल, राज्य के अन्न नागरी पुरवठा मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम से चर्चा कर जल्द से जल्द इस विषय में ठोस कदम लिए जाएंगे । जिसके चलते पूरे महाराष्ट्र राज्य में वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा राशन पूर्ण रूप से प्राप्त होगा व इस कोरोना महामारी के समय में उनके सामने भूखा मरने की नौबत नहीं आएगी।

इस विषय में गोंदिया शिवसेना जिल्हा प्रमुख मुकेश शिवहरे व शिवसेना जिल्हा समन्वयक व नगरसेवक पंकज यादव ने भी मंत्री महोदय से चर्चा की । ऋषभ मिश्रा के साथ साथ खोमेंद्र कटरे युवा सेना तालुका अधिकारी व आशू मक्कड़ युवा सेना शहर अधिकारी ने भी मा.मंत्री महोदय को निवेदन दिया।

Related posts