101 Views
रिपोर्टर। 19 जनवरी
गोंदिया। चोरी की घटनाएं अब खुल्लम खुल्ला हो रही है। दबे पांव आने वाले चोर अब सड़को पर हाथ की सफाई दिखा रहे है। अभी ताजा घटना तिरोडा थाने से सामने आई है। यहां अज्ञात चोरों ने खड़े पोल ही काट कर ले गए।
जानकारी के तहत, मुंबई की एक कंपनी पॉली कैप ईंडिया को ठेका पद्धति पर बिरसी (नायरा पेट्रोल पंप) से मेंढा रोड रास्ते के बाजू में इलेक्ट्रिक लोहे के पोल लगाने का कार्य मिला था। कंपनी ने 16 पोल खड़े कर दिए थे। सुपर वायजर अमरकण्ठ रामदास झेलकर निवासी रोहा तालुका मोहाड़ी जिला भंडारा जब 7-8 जनवरी को देखरेख करने गए तब पोल खड़े हुए थे, पर सुपर वायजर 9 जनवरी को गए तो 15 इलेक्ट्रिक पोल गायब थे।
इलेक्ट्रिक पोल गैस कटर से काटकर अज्ञात चोरों ने ले भागे ये जानकारी सामने आयी। खंबो की किंमत करीब 1 लाख 25 हजार बताई गई है। तिरोडा पुलिस ने इस मामले पर धारा 303 (2), भा.न्या. संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।