1,661 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोंदिया शहर के उत्तरी भाग पर रिंग रोड स्थित अतिव्यस्त चौराहे अवंती चौक पर अनेक दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियंत्रण हेतु ट्राफ़िक सिग्नल का शुभारंभ किया गया वही ट्राफ़िक कंट्रोल बूथ स्थापित कर इसका शुभारंभ भी किया गया।
गौरतलब है कि रानी अवंती चौराहा रिंग रोड परिसर का अतिव्यस्त चौक है। चारो दिशा में यहां से आवागमन रहता है। यातायात ज्यादा होने एवं रिंग रोड से बड़े वाहनों के आवागमन के चलते अनेक दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। कुछ माह पूर्व एक महिला की जान जाने से स्थानिक नागरिकों द्वारा रास्ता रोको आंदोलन कर प्रशासन से पत्र व्यवहार किया गया था एवं यहां ट्राफ़िक सिग्नल की माँग की गई थी। जिसका संज्ञान लिया गया और सफलता प्राप्त हुई।
इस ट्राफ़िक सिंग्नल का शुभारंभ होने पर स्थानीय नागरिकों, समाज बंधुओं ने पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, यातायात पुलिस निरीक्षक जयेश भांडारकर, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी राहुल पाटिल, नप अधिकारी चिद्रवार आदि का आभार माना।
इस शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से राकांपा जिलाध्यक्ष(शरद पवार) सौरभ रोकड़े, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भंडारकर, ज्येष्ठ नागरिक लिल्हारे जी, बाबा बिसेन, राज शुक्ला, विलास मेश्राम रोजर फ़ैंडिस, अक्षय कुंभलवार व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।